डीसीएम से दबकर 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत!
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहाँपुर भेज दिया!
CRS रिपोर्ट अनुराग अग्रवाल!
मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर-
गुरुवार को शाम सात बजे कस्बे के मुहल्ला आतिशबाजान निवासी धर्मवीर कश्यप की पुत्री पूजा कश्यप 6 वर्ष एवँ सालिनी कश्यप 4 वर्ष बकरी चराह कर घर लौट रही थीं!
रेलवे स्टेशन रोड पर शारदा नहर पुल के पास् पीछे से आए डीसीएम ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए सालिनी कश्यप को दबा दिया! जिस से सालिनी कश्यप की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है! घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई! भीड़ में कुछ लोगों ने डीसीएम ट्रक के चालक को पकड़ लिया और डीसीएम ट्रक चालक को जमकर पीटा!
तत्काल पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने डीसीएम ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा और डीसीएम ट्रक चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करके बच्ची के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहाँपुर भिजबा दिया है! थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है, और डीसीएम ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही कर रही है!