
CRS AGENCY। दर्शको को कनेक्ट कर जाती है वह फिल्मो की कहानी जिसमें दम होता है और वह दर्शको की पसंदीदा फिल्म बन जाती है। गाने कि आवाज और गीत कहानी को और भी ज्यादा जीवंत और यादगार बना सकते हैं। ऐसा ही कुछ महेश भट्ट की एक फिल्म के साथ हुआ था। फोटो में आपको फिल्म के लीड हीरो और जुबली स्टार नजर आ रहे होंगे इन दो युवाओं पर ही इस फिल्म की कहानी बेस्ड थी खास बात यह है कि इस फिल्म में एक मशहूर डायरेक्टर ने टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया था।फोटो में महेश भट्ट के साथ फिल्म के लीड हीरो संजय दत्त, कुमार गौरव और राजेंद्र कुमार नजर आ रहे हैं हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है ‘नाम’ जो 12 सितम्बर 1986 को रिलीज हुई थी। यह एक क्राइम थ्रिलर थी जिसे महेशन भट्ट ने निर्देशित किया था और इसकी कहानी सलीम खान ने लिखी थी। फिल्म में नूतन, अमृता सिंह, पूनम ढिल्लों और परेश रावल भी अहम किरदार में थे।फिल्म नाम सफल साबित हुई भी और इसने उस दौर में करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म संजय दत्त और राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव के लिए बेहद खास रही थी. यूं तो फिल्म की कहानी में दम था लेकिन इसके एक गाने इसमें ऐसा तड़का लगाया था कि यह और ज्यादा चर्चित हो गई थी. वह गाना था ‘चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है, बड़े दिनों के बाद, हम बेवतनों को याद, वतन की मिट्टी आई है, चिट्ठी आई है…’. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत से सजे इस गाने को गजल गायक पंकज उधास ने आवाज दी थी और उन्हीं पर यह पिक्चराइज किया गया था. गाना इतना सफल रहा था कि इसे बीबीसी रेडियो ने टॉप 100 गानों में शुमार किया था।
