CRS AGENCY। एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी और शरद पवार एक मंच पर दिखाई दिए। साथ में थे अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे। पुणे के मंच पर जब एनसीपी चीफ शरद पवार और पीएम मोदी मिले तो नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। कार्यक्रम में मोदी से शरद पवार ऐसी गर्मजोशी से मिले कि दोनों को देख फिर से बातें होने लगी हैं। मोदी से मिलकर पवार खिलखिलाकर हंस रहे थे। उन्होंने मुस्कुराकर प्रधानमंत्री को थपकी भी दी।इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा महराष्ट्रा के राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व केंद्रीय कृषी मंत्री शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी CM मौजूद रहें। सम्मानित होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दगडूशेठ मंदिर में पूजा किया और पुणे में चल रहे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी CM अजित पवार और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे मौजूद रहेंगे। चाचा से बगावत के बाद भतिजे अजित पवार किसी सार्वजनिक मंच पर पहली बार एक साथ होंगे। इसके के साथ ही यह पहली बार होगा जब NCP में टूट के बाद शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक साथ मंच पर होंगे। शरद पवार के इस कार्यक्रम में शामिल होने की खबर से महाविकास अघाड़ी के नेता नाराज बताए जा रहे हैं। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। इसके पूर्व यह पुरस्कार मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति और ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गजों को सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले इस पुरस्कार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह जैसे महान व्यक्तियों को भी दिया गया है।