
CRS/गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज में भी हिजाब का मामला सामने आया है। जब हिजाब पहनी छात्राएं कॉलेज पहुंचीं तो वहां की प्रिंसिपल मैडम ने बात करने से मना कर दिया और उन्हें अपने कमरे से बाहर जाने को कह दिया। बस इसी बाद से छात्राएं सड़क पर आ गईं और प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करने लगीं।
पूरा मामला उत्तरप्रदेश के ज़िला गाज़ियाबाद के मोदीनगर गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज का है। आरोप है कि प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को हिजाब में देखकर नाराज़ हो गईं और उन्हें कथित तौर पर कमरे से बाहर निकलने के लिए कह दिया।
छात्राएं क्या बोलीं-
बातचीत करने पर विरोध कर रहीं छात्राओं ने बताया कि जब वो अपनी समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल के कमरे में गई, तो हिजाब की वजह से प्रधानाचार्य ने बात करने से इनकार कर दिया और कमरे से बाहर निकलने के लिए बोल दिया।
