CRS AGENCY। भारतीय जनता पार्टी यानी. बीजेपी (बीजेपी) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसमें बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए बिहार में लोकसभा की कम से कम 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ताजा लोकसभा चुनाव के नतीजों को पुख्ता करने के लिए बीजेपी ने सीटों के बंटवारे पर भी फोकस कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी बिहार की 40 में से 30 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पिछले चुनावों की तरह, सेराघ पासवान और पशुपति पलास में से प्रत्येक के पास छह सीटें होंगी। बहरहाल, भाजपा ने काफी हद तक तय कर लिया है कि अपने सहयोगियों के साथ सीटें कैसे साझा करनी हैं।
उपेन्द्र कुशवाहा को दो और जीतन राम मांझी को एक सीट देने की बात चल रही है. बीजेपी डीडीएस के कई मौजूदा सांसदों को भी अपने खेमे में शामिल करने की रणनीति पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी डीडीएस के 5-6 सांसदों के संपर्क में है.