केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा जीआईसी रायबरेली में दो दिवसीय विविध कार्यक्रम का आयोजन।
CRS NEWS रायबरेली 20 अगस्त। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन पर दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 21 व 22 अगस्त, 2023 को राजकीय इण्टर कालेज परिसर रायबरेली 10.30 बजे से किया जायेगा। “मेरी माटी, मेरा देश” मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के पूर्व प्रचार के जागरूकता रथ को आज दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात ने अपने कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। ब्यूरो की ओर से राम मूरत द्वारा दिनेश प्रताप सिंह को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रचार के तहत रायबरेली के विभिन्न चौराहे, व सार्वजनिक स्थल पर प्रचार वाहन, माइकिंग, बैनर, पोस्टर, स्टीकर व हैण्डबिल के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी/प्रभारी डा लाल जी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत जीआईसी रायबरेली में आजादी के अमृत महोत्सव पर चित्र प्रदर्शनी, झण्डारोहण, तिरंगा यात्रा, संगोष्ठी, समूह चर्चा, व्याख्यान, विभिन्न प्रतियोगिताएं, वसुधा वंदन के तहत वृक्षारोपण, पंच प्रण की प्रतिज्ञा, अर्धसैनिक बल/स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।