कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने जिलाधिकारी,रायबरेली को पत्र देकर विधानसभा ऊंचाहार सहित पूरे जनपद रायबरेली में बिजली कटौती ना होने के लिए मांग की।श्री सिंह ने पत्र में लिखा कि विधानसभा ऊंचाहार
सहित पूरे रायबरेली जनपद में व्यापक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में मात्र 5 से 6 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है,इस समय किसानों की गेहूं की मड़ाई चल रही है व भीषण गर्मी से जनता परेशान है।अघोषित कटौती से
किसान,व्यापारी,छात्र एवं आम जनता सभी परेशान हैं।श्री सिंह ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए जनहित में अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल प्रभाव से रोक कर ऊंचाहार सहित पूरे जनपद में कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करवाने का कष्ट करें।