गदागंज चौराहे पे शिव भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का किया गया आयोजन।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज जलालपुर धाई रोड स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे प्रसाद स्वरूप हलवा पूड़ी,खीर सब्जी ,का वितरण किया गया वही शिव भक्तो में काफी उत्साह देखा गया भंडारे का आयोजन गदागंज व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से किया गया वही भक्तो ने जयकारे के साथ भण्डारे का प्रराम्भ सुबह दस बजे से होकर निरन्तर रात आठ बजे तक चलता रहा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT