प्रमुख पर बिना बीडीसी के ही प्रस्ताव पास करने का आरोप।
ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र पंचायत में विकास कार्य कराए जाने को लेकर बुधवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। आरोप है कि बैठक में बीडीसी के बजाय बाहरी लोगों को बुलाकर कोरम पूरा कराया गया। 56 बीडीसी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन देकर बैठक निरस्त करने की गुहार लगाई है।
ब्लॉक अंतर्गत 54 ग्राम सभाओं में ब्लॉक प्रमुख को लेकर 75 बीडीसी निर्वाचित हुए हैं। बोर्ड की बैठक समाप्त होते ही बीडीसी अभिलाष चंद्र कौशल की अगुवाई में 56 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए तहसील पहुंच नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बैठक की कार्यवाही निरस्त करने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में बताया कि उक्त ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध 15 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव हो गया है। माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में रिट याचिका भी दाखिल है। प्रमुख द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायतों में कराए गए भ्रष्टाचार के संबंध में प्रमुख सचिव पंचायती राज को भी प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसकी जांच लंबित है। बावजूद इसके ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाया जाना विधि विरुद्ध है। बुलाई गई बैठक में ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बजाय बाहरी व्यक्तियों को शामिल किया गया है। जबकि बैठक में शामिल होने वाले व्यक्ति क्षेत्र पंचायत सदस्य नहीं है। मनीष कौशल, सोहनलाल, उमेश कुमार साहू, राजेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार जायसवाल, आशा देवी, अनामिका देवी, राजू, अर्जुन प्रसाद, दिनेश कुमार समेत काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कर कर उचित कार्यवाही की जाएगी।