रायबरेली लालगंज
रिपोर्ट- मोहम्मद जावेद
एंकर–रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार भले ही लाख दावे करे मगर दुर्घटनाओं के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे का है बताया जा रहा है कि फतेहपुर की तरफ से एक ट्रक रायबरेली की तरफ जा रहा था गांधी चौराहे के पास एक युवक अपने बच्चों को बिठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा था अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जहां पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई गनीमत रही की युवक के बच्चे बाल बाल बच गए वही दुर्घटना की जगह से पुलिस थाना महज 500 मीटर है उसके बाद भी काफी देर तक जब पुलिसकर्मी नहीं आए तो लोगों के द्वारा रोड पर जाम लगा दिया गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगो का फूटा गुस्सा ,लोगों की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया कि व्यस्ततम चौराहा होने के बाद भी पुलिस चौराहे से आए दिन नदारत रहती है l मृतक हरि प्रकाश सोनी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पौशाला जो कि अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी दर्दनाक हादसा हो गया lजैसे ही मामला प्रशासनिक अधिकारियों की संज्ञान में आया मौके पर तहसीलदार के आने पर और समझाने पर लोगों के द्वारा रोड जाम को हटा लिया गया वहीं युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT