5 अक्टूबर रायबरेली 5 अक्टूबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय सचिव/अपर जिला जज उमा शंकर कहार महोदय के निर्देशन में माननीय अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण / सलोन न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय श्री अंकित सिन्हा के नेतृत्व में सिटीजन पब्लिक स्कूल इण्टर कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया
। सर्वप्रथम मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय ने किया । इस अवसर पर माननीय न्याय अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता का संकल्प दिलाया और यह आवाहन किया कि बच्चे प्रत्येक स्तर पर साफ सफाई का ध्यान रखें जिससे कि किसी प्रकार की कोई अशुद्धि उनको या समाज को ना हो ।पुष्प कुछ देकर विद्यालय के प्रबंधक आरके शुक्ला जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर उपस्थित नायब तहसीलदार सलोन श्री शफीउद्दीन जी ने बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अच्छे विचारों के साथ देश और समाज निर्माण में आप सभी अपनी भूमिका निभाएं इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आशीर्वचन दिया ।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजय बाजपेयी ने करते हुए निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन मन और बुद्धि के विकास में सहायक होते हैं तथा अच्छे विचार आते हैं सभी बच्चों ने पूरे मानव योग से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मिथलेश शुक्ला ने किया इस अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवक नीरज कुमारी, प्रदीप यादव रितुल वैश्य सहित विद्यालय के सम्मानित शिक्षक भी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT