CRS/लखीमपुर। खीरी में फरधान थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल के अंदर करीब 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है वही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
दरअसल महिला सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकार के सभी दावे खोखले नज़र आ रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया है जहां फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में सरकारी स्कूल के अंदर करीब 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया यही नहीं बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ने 8 साल की मासूम बच्ची की पिटाई भी की जिस्से बच्ची को गम्भीर चोटें भी आईं है, गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को इलाज के लिए लखीमपुर खीरी महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वही घटना को अंजाम देने वाला हवस का दरिंदा आरोपी फरार चल रहा है, जहां क्राइम ब्रांच से लेकर कई थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, वही घटनास्थल पर सीओ सदर संदीप सिंह भी पहुंचे हैं, जहां जिला महिला अस्पताल में मौजूद बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल है।आप को यह भी बता दे कि आरोपी की तलाश में पुलिस जंगलो में काम्बिंग भी कर रही हैं।