एटीएम में किया गया चोरी का प्रयास लोगो मे दहसत का माहौल
सलोन रायबरेली। नगर सालों के मुख्य मार्ग वार्ड नई बाजार में स्थित इंडिया वन एटीएम में अज्ञात युवकों द्वारा चोरी की नीयत से एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया सप्ताह में दो बार इस प्रकार के असफल प्रयास किए गए जिसकी शिकायत एटीएम संचालक पूर्व सभासद मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद सलीम द्वारा कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर की गई है। एटीएम संचालक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर दो बार एटीएम के अंदर लोहे की धातु डालकर एटीएम को खराब करने का प्रयास भी किया गया है। पूर्व सभासद ने अराजक युवकों की फोटो वायरल कर लोगों से अराजक तत्वों को पकड़वाने में सहयोग करने के अपील की है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT