रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
राष्ट्रीय नवगीतकार एवम वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ विनय भदौरिया को औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि संस्था की ओर से बीते दिन सम्मानित किया गया। इस जानकारी पर जनपद व पूरे देश से साहित्य प्रेमियों ने डॉ भदौरिया को बधाई दी।
बताते चलें की वैसे तो डॉ भदौरिया को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान भी निराला साहित्य सम्मान से सम्मानित कर चुका है। साथ ही डॉ भदौरिया के हिस्से सैकड़ों सम्मान आ चुके हैं।
इसी क्रम में औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि की ओर से डॉ विनय भदौरिया को “डॉ ऊषा किरण सिंह साहित्य गौरव सम्मान” से बीते 08 अक्टूबर को सम्मानित किया गया। यह जानकारी रायबरेली जनपद के लोगों को हुई तो लोगों ने भारी संख्या में डॉ भदौरिया के सम्मान के लिए खुशी जाहिर की और बधाई दी।
मुख्य रूप सेवा निवृत्त शिक्षक हरिनाम सिंह, डॉ अविनाश सिंह,अवनेंद्र बहादुर सिंह,राम प्रताप सिंह,आशीष प्रताप सिंह,राजेश फौजी,विश्वास बहादुर सिंह,सुरेश आचार्य,अवनीश प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार,उदय बाजपेई, डॉ शैलेश प्रताप सिंह,युवा कवि वाई पी सिंह,राहुल वर्मा,मनीष जायसवाल, पत्रकार राम मिलन शर्मा एवम निशू भदौरिया सहित भारी संख्या में लोगों ने बधाई दी।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में डॉ अवधेश कुमार, डॉ राम अवतार शर्मा, डॉ राम कृपाल,भगवती प्रसाद मिश्र, डॉ नवीन कुमार, डॉ राम कांत राय, डॉ संजय कुमार, डॉ वन्दना श्रीवास्तव, रवींद्र रंजन,शिव अवतार पाल,भवतोष पांडेय एवम इति शिवहरे को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जीवन शुक्ल ने की तथा प्रदीप गुप्त (भाषा विद एवम वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज) ने बतौर मुख्य अतिथि एवम बलराम श्रीवास्तव ने बतौर विशिष्ट शिरकत की । संयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ गोविंद द्विवेदी ने किया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT