मिशन शाक्ति के तहत थाना गदागंज में नियुक्ति ऐंटीरोमियों टीम के द्वारा *शाक्ति दीदी* कार्यक्रम के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में जा जाकर किया जा रहा जागरुक
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली दीनशाह गौरा,गदागंज थाने में तैनात तेजतर्रार नवयुवक महिला कांस्टेबिल कु.मोनिका , नयनसी पाल भावना शर्मा,अर्चना व पुरूष कांस्टेबल रोहित कुमार ,रोहितास कुमार,देवपाल,राजीव यादव ने
थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व विद्यालयों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं की समास्याओं से अवगत होकर उनकी सुरक्षा ब्यवस्था के सम्बन्ध मे वातचीत की तथा अपनी सुरक्षा कैसे होगी के बारे में बिस्तृत जानकारी दी महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी देकर महिला कांस्टेबलों ने प्रश्न पूछा तथा उन्हें उच्चाधिकारियों के नम्बर प्रदान करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181,एम्बुलेंस सेवा 108, मुख्य मंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102,आन लाइन साइबर फ्राड हेल्पलाइन 1930,तथा थाना प्रभारी गदागंज का आपातकालीन नम्बर 9454404130 को उपलब्ध कराते हुए बेहिचक इन हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि शिकायत कर्ता अपनी सही शिकायत ही दर्ज कराये आरक्षी नयनशी,मोनिका भावना अर्चना ने अपने अपने क्षेत्रों में बिस्तृत जानकारी देते हुए यह भी कहा गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिलाया जायेगा यदि किसी कारण वश कोई महिला लाभ से वंचित रह गई है तो उसकी बात सम्बन्धित विभाग तक पुलिस द्वारा पहुंचाई जायेगी ऐसी महिलाओं के आवेदन कराये जा रहे है शाक्ती दीदी का उद्देश्य महिलाओं को प्रत्येक दशा में जागरूक करते हुए शाक्ति शाली बनाना है और मोनिका महिला कांस्टेबल ने कहा कि किसी के भयकावें में न आये न दलालों के चंगुल में फंसे यदि कोई ऐसा करता है तो जो नम्बर आपको दिये गयें है उनपर सूचना दें सकतें है और शाक्ती दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्न बिन्दुओं पर महिलाओं को विशेष रूप से सशक्त बनाया जा रहा है क्योंकि महिलाऐं ही ज्यादा भयकावें में आकर ठगी जा रही है। गुड टच बैड टच के बारे में बताया। नशामुक्ति हेतु जागरूकता पैदा करना, साइबर अपराधों पर तथा घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के बारे में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी बताया अन्त में उपस्थित महिलाओं ने महिला कांस्टेबलों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप द्वारा जो जानकारी हम लोगों को दी गई वह काफी महत्त्वपूर्ण है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT