ऊंचाहार। गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर गंगा सप्तमी एवम भानु सप्तमी के शुभ अवसर पर मां गंगा का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार की संध्या व रविवार की सुबह गंगा व भगवान सूर्यदेव का पूजन, आरती व दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और गंगा मइया का पूजन अर्चन कर कल्याण की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने घाट पर साफ सफाई की और गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए संकल्प लिया। बाद में समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल ने गंगा आरती व दीपदान करके गंगा मां की पूजा अर्चना की। संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने पूजन कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा पतित पावनी मां गंगा हम सब की मां है। जीवनदायिनी है। करोडों लोगों की आस्था और जीविका का स्रोत है। हम सभी का कर्तव्य है कि मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाएं रखें। संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा गंगा सप्तमी के दिन पतित पावनी मां गंगा का जन्म हुआ था। साथ ही आज रविवार को भानु सप्तमी भी है। आज के दिन गंगा स्नान करने से सैकड़ों सूर्य ग्रहण के समान फल प्राप्त होता है। कार्यक्रम में सर्वेश त्रिपाठी,शिवशरण सिंह , सत्यम बाजपेई, घनश्याम निषाद बीडीसी, अर्पित कुमार, रामगोपाल बाजपेई, राम सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी ,अजय मिश्रा, इंद्रेश सिंह, छैल बिहारी मिश्रा, मनोज कुमार, रमा तिवारी बीडीसी , सोमेश कुमार,शिवराज सैनीआदि उपस्थित रहे ।