रिपोर्ट- संदीप विश्वकर्मा
थाने की पुलिस की मिलीभगत से आए दिन होता है खनन
CRS/गदागंज रायबरेली
थाना क्षेत्र में आए दिन शाम ढलते ही अवैध खनन का कारोबार चलने लगता है एक साथ कई जगहों पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी भी होने पर पुलिस अनजान बनी रहती है थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार, गोविंदपुर माधव, बहादुरगंज,सेलरहा, उधनपुर, बराराबुजुर्ग, पूरे लाऊ, मटियारा, पूरे कुम्हारन, बनपुरवा, लल्ली की चक्की,दीन शाह गौरा, बबुरिहा, धर्मपुर कैली आदि गांव में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है वही लोगों की मानें तो इसकी शिकायत थाने में करने पर भी कार्यवाही नहीं होती 2 दिन पूर्व बबुरिहा में चल रहे अवैध खनन की सूचना एक शिकायतकर्ता के द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पीआरवी 1771 के सिपाहियों ने एक ट्रैक्टर को दौड़ाकर पकड़ लिया लेकिन मौके पर लगी हुई जेसीबी चार ट्रैक्टर मौका पाकर भाग निकले लगातार अवैध खनन का कारोबार थाने में तैनात सिपाहियों की मिलीभगत से होता रहता है फिलहाल 2 दिन पूर्व पीआरवी के द्वारा खनन करते हुए पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली पर गदागंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खनन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि खनन का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर किसी के संरक्षण में खनन चल रहा है तो कार्यवाही की जाएगी