पन्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन 215 पशु रजि०!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-तिलहर ब्लाक की कमलापुर ग्राम पंचायत में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेले का आयोजन किया गया! आयोजित मेले शिविर लगा कर 215 पशुओं का पंजीकरण किया गया तथा उनका नि:शुल्क उपचार भी किया गया! इसले पूर्व ब्लाक प्रमु़ख पति द्वारा गौ पूजन कर और फीता काट कर मेले का उद्याघट किया!
मेले में लगे चिकित्सा शिविर में उपप्रमुख पशु चिकित्साधिकारी डा० प्रवीण त्यागी ने पशुओं में बांझपन समस्या से निदान की जानकारी देते हुए नि:शुल्क दवाएं वितरित की तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी! इस दौरान मोहित पशुधन प्रसार अधिकारी व पंकज शाही प०प्र०अ० द्वारा पशुओं में ब्राह्म परजीवी की समस्या से निपटने की जानकारी दी! पशु मेला आयोजन में ग्राम प्रधान श्रीमती अंजू देवी, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, जुगल किशोर तथा मनोज कश्यप आदि का सहयोग रहा! इस दौरान दर्जनो ग्रामीण मैके पर मौजूद रहे!