लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन!
राष्ट्रीय गणित दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किये विभिन्न मॉडल!
CRS पुवायाँ/शाहजहाँपुर-नगर के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया! इस अवसर पर गणित के तमाम विद्यार्थियों ने गणित के मॉडल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाकर उनकी विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की! कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना और गणित विभाग के प्रभारी पवनसुख मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया! सभी के लिए गणित 2023 थीम पर आधारित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मन से “मैथ्स फोबिया “(गणित के भय)को दूर करने पर विशेष जोर दिया गया। जिसमें तमाम विद्यार्थियों ने अपने मॉडल बनाकर उनकी व्याख्या प्रस्तुत की!
विद्यालय की शिक्षिका रूपाली धूसिया के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत,” अंकगणित सी सुबह है मेरी बीजगणित सी शाम, रेखाओं में खिंची हुई है मेरी उम्र तमाम ” की संगीतमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया! शानदार मॉडल बनाकर प्रस्तुति देने वालों में प्रमुख रूप से कुश सक्सेना,सदीक्षा, आरुषि पांडे, आन्या गुप्ता, हरतृप्ति कौर, अखिलेश कुमार ,उत्कर्ष सिंह, आदित्य शर्मा, शुभ अग्रवाल,वेदराज गुप्ता, माही गुप्ता, धैर्य गुप्ता, लव सक्सेना, स्मृति सक्सेना, विभव वर्मा, हर्षित पांडेय, गोविन्द सिंह सहित तमाम विद्यार्थियों ने वाहवाही लूटी! इस अवसर पर गणित प्रभारी पवनसुख मिश्रा ,दुर्गा प्रसाद वर्मा, नीरज सक्सेना, अभय सिंह,गुरप्रीत कौर, मुस्कान गुप्ता, रूपाली धूसिया आदि का विशेष योगदान रहा!