एक बार फिर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
रायबरेली जिले के राही ब्लॉक के पूरे फेरू गांव निवासी शीला लोधी पत्नी साहब लाल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई | परिजनों द्वारा 108 पर कॉल करने पर एंबुलेंस UP32 BG9013 को सूचना मिली | सूचना मिलते ही एंबुलेंस अपने निर्धारित समय सीमा पर गांव पहुंच कर मरीज को घर से लेकर निकली तो महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई | पायलट मानू प्रताप सिंह के द्वारा एंबुलेंस को रोक दी गई ईएमटी मनोज कुमार एवं आशा निशा और पायलट मानू प्रताप सिंह के द्वारा सुरक्षित डिलीवरी एंबुलेंस में कराई गई | महिला ने बेटी को जन्म दिया उसके बाद तुरंत जच्चा बच्चा को सीएससी बेला भोला में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया है |