हमलावरों ने युवकों को पीटकर रुपये छीने और तोड़ा लैपटॉप
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के उमरामऊ गांव स्थित भट्ठे के निकट शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे हमलावरों ने एक युवक के सिर पर वार कर उसके पास रखे 10 हजार रुपये और डीजे की मशीन छीन ली। साथ ही पीड़ित का लैपटॉप तोड़ दिया। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। बाल्हेमऊ गांव निवासी शीबू गौड़ ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि देर शाम जब वह डीजे का प्रोग्राम कर शाहपुर से अपने घर वापस आ रहा था तभी भट्ठे के निकट उमरामऊ गांव निवासी लल्लन सिंह व अनुपम सिंह अपने पांच- छः अज्ञात साथियों के साथ उसे रोक लिया और उसके सिर पर दारू की बोतल से वार कर दिया। बचाने आए बाल्हेमऊ गांव निवासी करन, अनीश, विपिन व संतोष के साथ भी मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपये छीन लिए। साथ ही उसका लैपटॉप भी तोड़ दिया। बताया कि आरोपियों ने उसकी डीजे की मशीन भी छीन ली है। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।