एंकर रायबरेली में हुआ दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को मारी जोरदार टक्कर एक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वही दूसरे की हालत गंभीर मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर के पास का है जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक से जा रहे हैं दो युवकों ललित पुत्र कमलेश उम्र 22 वर्ष व धीरेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी झकरासी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, डंपर की टक्कर से बाइक सवार ललित की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लिए जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद डंपर चालक को मय गाड़ी के हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT