पति के हत्या की पैरवी करने गई बेवा को चार लोगों ने धमकाया
कचेहरी से वापस लौटते समय बस में हुई घटना
ऊंचाहार – पिछले साल सरेशाम हुई राजगीर की गोली मारकर हत्या के मामले में बुधवार को उसकी बेवा को चार युवकों ने बस में धमकी दी है । यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति के हत्या के मामले में पैरवी करके कचेहरी से बस द्वारा वापस अपने घर लौट रही थी ।
ज्ञात हो कि पिछले साल चार अप्रैल की शाम को क्षेत्र के बाबा का पुरवा चौराहा पर गांव के चमन लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस घटना में उसकी पत्नी पूनम ने गांव के चार लोगों को नामजद किया था । बुधवार को दीवानी न्यायालय में घटना में वादिनी की गवाही थी । जिसके लिए वह न्यायालय गई थी । दोपहर बाद वह निजी बस से वापस अपने घर लौट रही थी । महिला का आरोप है कि बस में सवार चार लोगों ने रास्ते में नवाबगंज के पास उसको धमकाना शुरू कर दिया । उसने बताया कि चारो युवकों ने मुकदमे में पैरवी न करने और केस वापस लेने को कहा है । ऐसा न करने पर महिला की भी हत्या करने की धमकी दी है । इस घटना के बाद ऊंचाहार पहुंची महिला ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल जगतपुर थाना क्षेत्र है , फिर भी मामले में जांच की जा रही है ।