वसंतोत्सव पर छाया वासंती रंग , रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने निकाली झांकी
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार – वसंतोत्सव के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जमकर वासंती रंग बसा। इस मौके पर लोगो ने विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन कर सद्बुद्धि की कामना की, कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आकर्षक रंग बिरंगे परिधानों में महापुरुषों के भेष में सजे बच्चों ने झांकी निकाली ।नगर के आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में के सैकड़ों बच्चों ने झांकी और प्रभातफेरी निकाली । जिसमें मां सरस्वती के अलावा देश के महापुरुषों चंद्र शेखर आजाद , नेता जी सुभाष चंद्र बोस , डा भीमराव अंबेडकर , सरदार पटेल का रूप धारण किए बच्चे मोहक छटा बिखेर रहे थे । बच्चों ने नगर के रामलीला मैदान से शुरू किया गया मार्च नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ फड़ मुहल्ला स्थित स्कूल में समाप्त हुआ । आयोजित कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक विनय सिंह ने कहा कि वसंत पंचमी उल्लास का पर्व है। मां सरस्वती साहित्य, कला और संगीत की देवी है। प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों का विकास होता है। इस मौके पर भाषण, नृत्य, देशभक्ति गीत, हकीकत राय के बलिदान पर नाटिका समेत वसंत पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। आयोजन में कांत नारायण त्रिपाठी , प्रदीप कुमार मिश्र , अरुण कुमार , शिल्पी , खुशी , उजमा आदि उपस्थित थे ।