
CRS NEWS महाराष्ट्र अपनी पार्टी से हाथ धोने के बाद अपना सियासी वजूद बचाए रखने की जद्दोजहद में शरदपवार अपने कुछ विधायकों के साथ ‘घर वापसी’ की तैयारी में हैं। शरद पवार 25 साल बाद फिर से कांग्रेस का “हाथ” थाम सकते हैं।
1999 में विदेशी मूल को मुद्दा बनाकर उन्होंने अपनी अलग पार्टी NCP बना ली थी और कांग्रेस से अलग हो गए थे। केंचुआ द्वारा अजित पवार गुट को मान्यता देने के बाद शरद पवार के पास कोई और विकल्प भी नहीं बचा था।

Chief Editor
Managing Director