Report- CRS रायबरेली ऊंचाहार तहसील के अंतर्गत ब्लॉक जगतपुर सलोन रोड पर नहर के पास खुर्शीदा बानो एक झोपड़ी बनाकर किसी तरह रोजाना गुजर-बसर करती थी अज्ञात कारणों से अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई जिससे गरीब महिला की झोपड़ी देखते ही देखते जल कर राख होगाई वहीं झोपडी में रखा हुआ सारा समान भी जल गया आग की लपक इतनी तेज थी कि वही पे बगल में एक फर्नीचर की दुकान थी आग की लपक उसमे भी जा लगी जिससे फर्नीचर की दुकान में भी लाखो रुपए का सामान भी जल कर राख हो गया वहीं पे एक कुदरत का करिश्मा भी देखने को मिला।
जहा झोपड़ी में रखा हुआ सारा समान जल कर राख हो गया वहीं भगवान से जुड़ी आस्था कुदरत का करिश्मा मानते हुए वहां पर मौजूद कुरान शरीफ की किताब बाल-बाल बच गई ऐसा देखा जाए तो हिंदू और मुसलमान समाज में रामायण और कुरान एक पवित्र किताब है एक कुदरत का करिश्मा मानकर ऐसा देखने को मिला।