Report- CRS बदायूँ: जनपद के थाना हजरत पुर क्षेत्र के गांव पिपला निवासी वसीम 20 वर्ष पुत्र छोटे अली अपने घर के पास प्लॉट में रखें भूसा को लेने गया था जिसमें पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने वसीम को घेर लिया वसीम जैसे ही वहां से भागा वैसे ही पीछे से किसी ने गोली मार दी जिससे बशीम बुरी तरह से घायल हो गया अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए शोर-शराबा हुआ घरवालों ने जाकर देखा तो वसीम जमीन पर पढ़ा था आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल वसीम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं लाया गया जहां से गंभीर हालत देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है जहां वसीम का इलाज चल रहा है घायल के बड़े भाई शौकीन अली ने थाने में गांव के ही लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी है ।
आपको बताते चलें घायल वसीम के परिजनों से तथा गांव के ही लोगों से जगह को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा है उसी विवाद के चलते 6 मार्च 2022 को वसीम का भाई और मां दातागंज से अपने घर वापस आ रहे थे तभी उन्हीं लोगों ने हजरत पुर और पिपला के बीच में घेरकर बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीटा जिसमें मां बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे तब भी थाने में तहरीर दी गई थी मगर पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई उसी के चलते हमलावरों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने दोबारा से इस घटना को अंजाम दे दिया अगर थाना पुलिस पहले ही संज्ञान ले लेती तो आज यह घटना नहीं होती घटना के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है अब देखना यह है इस घटना के संबंध में उक्त हमलावरों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।