रायबरेली- सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कालेज चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास से महिला दरोगा से दिनदहाड़े लाखो की लूट। महिला दरोगा से लूट के बाद से महकमे में मचा हड़कंप। महिला दरोगा के पर्स में रखे पांच लाख रुपये की बताई जा रही लूट। सुपर मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर स्कूटी से जा रही थी महिला दरोगा। लूट के बाद दोनों बाइक सवार फरार हरकत में आई पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दरोगा नीता सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा से पांच लाख रुपए निकाल कर डाकघर में जमा कराने के लिए जा ही रही थी कि दो बाइक सवार युवकों ने उनकी स्कूटी में कुछ गड़बड़ी होने का इशारा किया तभी दरोगा नीता ने स्कूटी रोककर देखने लगी तबतक दोनों बाइक सवार दो रुपयों से भरा बैग खींचकर रफूचक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस ने आस पास चौराहों व दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।

