ऊंचाहार, रायबरेली। सड़क के किनारे दूकान लगाने को लेकर हुए विवादm में चल रही टशन के बाद। अराजकतत्वों ने फास्टफूड की दुकान में आग लगाकर कई हज़ार रूपयों का नुकसान कर दिया। पीड़ित ने पड़ोसी दुकानदार पर आगजनी कराने की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायत की है।
कोतवाल क्षेत्र के किरवाहार मजरे सांवापुर निवासी सुनील कुमार क्षेत्र के भैसापुर सवैया तिराहा पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। एक स्थनीय निवासी युवक से सड़क के किनारे बगल में दुकान लगाने को लेकर विवाद था। आरोप है कि गुरुवार को पड़ोसी दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को ग्राहक बनाकार पीड़ित की दुकान पर भेजा और खाने पीने के बाद पैसे देने को लेकर वह विवाद करने लगे। किसी तरह मामला शान्त हुआ। जाते जाते उन लोगों ने अगले दिन दुकान में आग लगाने की धमकी दिया था। शनिवार को जब पीड़ित गया तो देखा उसकी दुकान में किसी ने आग लगा दी है। पीड़ित दुकानदार ने पड़ोसी पर आशंका जताते हुए पड़ोसी दुकानदार को नामजद करके कोतवाली में शिकायत किया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।