
ऊंचाहार, रायबरेली। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई है।
शनिवार को क्षेत्र के सवैया धनी रेलवे क्रॉसिंग के निकट प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक अधेड़ की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पुलिस को मिली तो शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बस का एक टिकट प्रयागराज से प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर तक का मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अनिल कुमार कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की तलाशी के दौरान कुछ वस्तुएं मिली हैं। सभी बिन्दुओं पर जांच और शव की शिनाख्त कराई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
