पारा पहुंचा 47 डिग्री पार , बिजली के लिए मचा हाहाकार
ऊंचाहार , रायबरेली ।
भीषण गर्मी, आग उगलता सूरज , वातावरण का तापमान 47 डिग्री पार ऐसे में बिजली की बेतहाशा कटौती ने हाहाकार मचा दिया है । इस समय ओवरलोडिंग के बीच अघोषित कटौती व ट्रिपिंग की जा रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी फोन तक उठाने को तैयार नहीं है। समस्या को लेकर कस्बा वासियों समेत ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
तहसील स्थित विद्युत उपकेंद्र से कस्बा समेत क्षेत्र के सावांपुर नेवादा, मुंडीपुर, पूरे भद्दी, भोज, लाला का पुरवा, मकवापुर, पचखरा, पूरे रामबक्स, नाजेपुर, होरैसा, पूरे चूर, गोकना, कोटिया चित्रा, शहजादपुर तथा सवैया हसन, सवैया राजे, सवैया मीरा, सवैया धनी, लक्ष्मीगंज, ब्राह्मणों का नदौरा समेत करीब 120 गांवों की 80 हजार आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। कस्बा निवासी आयुष जायसवाल, अंकित मिश्र, दीपक सोनी, अरविंद कुमार, विजय मौर्य, साजू नकवी, सहाब नकवी, हरिशंकर साहू, धर्मेंद्र मौर्य अखिलेश यादव आदि का कहना है कि एक सप्ताह से बराबर बिजली का संकट बना हुआ है। दिन हो या रात भीषण गर्मी के बीच विभाग द्वारा बिजली की कटौती जारी है। रात दिन मिलकर 10 से 12 घंटे की ही आपूर्ति हो पा रही है। दो मिनट को बिजली आती है तो दस मिनट के लिए चली जाती है। ऐसी दशा में दिन का सुकून और रातों की नींद गायब हो चुकी है। यदि जल्द ही समस्या का समाधान ना हुआ तो हम सभी लोग तपती धूप में बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के बीच ओवरलोड के चलते संयंत्र टाइपिंग हो जा रहे हैं। जल्द ही बिजली की व्यवस्था सुचारू की जाएगी।