बदायूँ-सहसवान-उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन शाखा सहसवान की एक बैठक का आयोजन किया संगठन के अध्यक्ष विकारुल हसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दस्तावेज लेखकों को अवगत कराया कि अंश निर्धारित खतौनी में 95 प्रतिशत गलत दर्ज किए हैं राजस्व विभाग सभी के अंश निर्धारण में त्रुटि हो गई है उनको सही करें जिससे विक्रेता व क्रेता का किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो मीटिंग में अंश निर्धारण खतौनी ठीक कराने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को अवगत कराया तो उन्होंने कहा 95 प्रतिशत खतौनी गलत बनी है व संपूर्ण उत्तर प्रदेश की यही दशा है तहसील सहसवान के कुछ ग्रामों के नाम पूर्व खतौनी में क्रमशः सदरपुर मकनपुर खाम,सदरपुर मकनपुर पुख्ता ,जरीफनगर दुर्गपुर, गढोलिया पट्टी तासौर था जिनको अब सदरपुर मनकपुर खाम व पुख्ता और गाढोलिया पट्टी तासौल,दुर्गपुर जरीफनगर कर दिया है।
दस्तावेज लेखक शुद्ध ग्राम के नाम बैनामो में लिखकर ले जाते हैं तो रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो पाते हैं। दस्तावेज लेखक जब शजरा बनाकर लिखकर ले जाते हैं। फिर भी बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो पता है एवं अंश के अनुसार बैनामा लिखने को कहते हैं जिससे उप निबंधक कार्यालय में एक बड़ी राजस्व हानि हो रही है क्रेता और विक्रेता का भी बड़ा नुकसान हो रहा है सभी दस्तावेज लेखको ने एक स्वर में अपनी सहमति प्रकट करते हुए कहा कि अंश निर्धारण खतौनी के सही अंश निर्धारित करने और खतौनी में दर्ज किए जाए जिससे राजस्व की हानि और क्रेता व विक्रेताओ नुकसान ना हो बैठक का संचालन प्रांतीय मंत्री महेंद्र सिंह शाक्य ने किया।बैठक में सगीरूद्दीन, गिरीश चंद्र,प्रेमपाल शाक्य,नेत्रपाल कश्यप, मदनलाल यादव,जगदीश सिंह,भास्कर, चन्द्रभान,आदि दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT