प्रतियोगिताओ से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है खिलाड़ी को सदैव खेल की भावना से खेलना चाहिए-सीओ
बदायूँ -:नगर सहसवान के प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में तहसील स्तरीय सहसवान सुपर प्रीमियर लीग रात्रि सीज़ 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह ने फीता काटकर एव बल्लेबाजी कर उदघाटन किया टूर्नामेंट की कमेटी टीम ने अतिथि सीओ कर्मबीर सिंह का फूल मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया इस दौरान सीओ कर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा इन प्रतियोगिताओ से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है खिलाड़ी को सदैव खेल की भावना से खेलना चाहिए।द्वेष की भावना से नही अच्छे खिलाड़ी वही होते है जो खेल को अच्छे प्रदर्शन कर एक अच्छे मुकाम तक पहुँचते है। इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य पर फ़राज़ खान,शरीफ अहमद,शाज़ेब खान पत्रकार,आसिम अली एडवोकेट पत्रकार,सभासद व सपा नगराध्यक्ष शादाब अली,जुनैद खान,ज़मीर अली,काशिफ अली खान,रफीक अहमद आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT