Report- CRS हमीरपुर खूनी हाइवे NH 34 फिर हुआ खून से लाल, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौदा, नवेली पवार प्लांट से ड्यूटी कर घर वापस जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने यमुना पुल पर रौंदा हुई मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, घायल युवक को कोतवाली पुलिस व डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित किया, घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 34 यमुनापुल की।