अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस में चीफ गेस्ट रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ जहीर जाफरी
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस का शानदार आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के तमाम सारे बच्चों ने अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट रहे डॉ जहीर जाफरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया तो वहीं पर स्कूल के डायरेक्टर जावेद खान ने प्रोफेसर साहब का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। छात्र अनुराग ने मै संविधान हूं पर शानदार स्पीच दी तो वहीं पर कस्तूरी यादव ने नैना रे गाने पर डांस को शानदार प्रस्तुति दे कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा अनामिका सिंह, मोनिका सिंह और अनामिका कौशल ने टीचर पर बहुत ही मार्मिक स्पीच देकर सभी को भावुक कर दिया। जब बारी आई छात्रा उमेजा अख्तर के ग्रुप की तो इन्होंने गुरु ब्रह्मा गाने पर बहुत ही भावनात्मक रोल प्ले किया जिससे कॉन्फ्रेंस हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अनामिका ने भ्रष्टाचार पर भाषण दिया और जैनब खान ने टीचर पर स्पीच दिया।तो वहीं पर आराध्या , एरम, हुदा, अनुज ने टीचर्स की मिमिक्री करके सबको खूब हंसाया और अनुष्का यादव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बायोग्राफी पर विस्तार से चर्चा किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शुएब खान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही सही मायने में राष्ट्र निर्माता होता है, जो सभी बच्चों को योग्य बनाता है, और बच्चों को सही दिशा का ज्ञान भी कराता है व नैतिक मूल्यों से भी उनका परिचय कराता है। डॉ जहीर जाफरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस एक महोत्सव की तरह है, जो हमें शिक्षक के महत्व को समझने के लिए बाध्य करता है और जागरूक बनाता है क्यूंकि ये वही लोग हैं जो बच्चों को सही मार्गदर्शन करके उन्हें उनके लक्ष्य तक का सफर तय करने में उनकी मदद करता है और हम देश के सभी शिक्षक को नमन करते हैं जो पूरी ईमानदारी और आदर्श के साथ देश के बच्चों को पढ़कर उनके सुनहरे सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं। प्रधानाचार्य शोएब खान ने सभी शिक्षक को सिटेशन ऑफ़ ऑनर भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा श्रीवास्तव, कस्तूरी यादव और अनामिका ने किया
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT