टाइम्स कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने हर्षउल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस
सलोन रायबरेली
टाइम्स कान्वेंट स्कूल में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिताएं ड्राइंग कंपटीशन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई बच्चों ने कक्षा को सजाया और अपनी शिक्षक से फीता भी कटवाया विभिन्न प्रकार के फूल गुब्बारे आदि से कक्षा का दृश्य मनोरम हो गया बच्चों के लिए शिक्षक ने उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय प्रबंधक श्री अनीश अहमद ने कक्षाओं के फीते कटे प्रधानाचार्य समीम सर ने कबीर दास का दोहा पढ़ा पढ़कर शिक्षक के महत्व को बताया उपप्रधानाचार्य दिलशाद सर ने पढ़ा अपने सागिर्द को मेहनत से पढ़ने वाले ऐसे टीचर को हम मिस करते हैं जमाने वाले इस मौके पर अध्यापक विजय सर साक्षी प्रियंका अजरा आदि ने बच्चों की क्रियाविधि में सहायता की मोनी श्वेता प्रियांशी सुषमा अलीशा सना प्रिया सदफ आदि ने नर्सरी एलकेजी एवं यूकेजी में प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई प्राथमिक कक्षाओं में दीप्ति शिवानी मोहिनी मिश्रा रेणुका ने बच्चों के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कक्षा 6 एवं कक्षा 7 की एक्टिविटी को लवली मैम ने संपन्न कराया अंत में विद्यालय प्रबंधक अनीश ने सबका आभार प्रकट किया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT