शिक्षक दिवस के मौके पर सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज सलोंन में विगत वर्षों में विद्यालय से सेवानिवृत हुए 10 शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
सलोन रायबरेली
सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना किया।
विगत वर्षों में विद्यालय से अपनी सेवा से सेवा निवृत्त हुए शिक्षक सदाशिव मिश्र,मनो विश्राम मिश्र, आद्या प्रसाद मिश्र, राजकिशोर त्रिपाठी, सियाराम वैश्य, शिव कुमार सिंह, चित्रभान सिंह, जोगेंद्र बहादुर सिंह, छेदीलाल ओझा ,सुरेश बहादुर सिंह को विद्यालय के प्रबंधक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह ने फूल माला पहना कर, अंग वस्त्र और डायरी पेन दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि ये शिक्षक आज भी सेवा से जरूर विलग हुए हैं लेकिन सभी समाज में शिक्षा ही बाट रहें है। और नवयुवकों को संस्कारी और अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहें है। शिक्षक रिटायर हो सकता है लेकिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन सदैव करता रहता है। इन शिक्षकों की दी गई सेवा के लिए धन्यवाद दिया। रिटायर्ड शिक्षको ने भी अपने अपने संस्मरण उपस्थित लोगों को बताए और नई पीढ़ी के शिक्षको का आवाहन किया की वे बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ संस्कारी भी बनाए। जिससे समाज के साथ साथ देश का भी विकास हो।
इस मौके पर प्रबन्धक द्वारा विद्यालय के उन 5 शिक्षको को भी सम्मान्नित किया गया जिनका रिजल्ट बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय में अच्छा रहा। इनमे महेन्द्र प्रताप सिंह , मोनिका दीक्षित, मिथलेश कुमार वर्मा, आशुतोष यादव, इंद्रकुमार त्रिपाठी रहें। इसके साथ ही विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
सभी वक्ताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कार्यों पर प्रकाश डाला। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार भारती ने सभी को धन्यवाद दिया।
कार्य क्रम का संचालन विद्यालय के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया । इस मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाए और कर्मचारी मौजूद रहें ।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT