*शीतला माता मंदिर महाखेड़ा गांव में हुआ भंडारे का आयोजन
रायबरेली लालगंज
शीतला मंदिर महाखेड़ा गांव में हुआ भंडारे का आयोजन और हवन पूजन महाखेड़ा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतला माता कमेटी की तरफ से
समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में हवन व पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया गया
एवं कन्या पूजन किया गया
उसके बाद प्रसाद वितरण
स्वरूप, विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमें समस्त ग्रामवासियों
द्वारा भरपूर सहयोग किया गया
इस अवसर पर,शिव शंकर यादव, पंकज यादव, छोटे लाल यादव, पत्रकार राजकुमार यादव शिववरदान वर्मा, अविनाश यादव,अमरपाल यादव, श्री राम यादव, नीरज यादव, श्याम रूप यादव, विनोद यादव, सौरभ यादव, आदित्य यादव, गौरव यादव आदि लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT