वरिष्ट नागरिक जागरुकता शिविर में वरिष्टजनो को दी गई कानून की जानकारी!
CRS शाहजहँपुर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया! आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परामर्श अधिकारी अधिबक्ता अमित कुमार सक्सेना द्वारा शिविर में मौजूद वरिष्टजनो को “माता पिता वरिष्ट नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत जानकारी दी गई!
इस दौरान अधिबक्ता श्री सक्सेना ने बताया कि वरिष्ट नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत वरिष्ट नागरिको के क्या अधिकार हैं और वे अपने अधिकारो का प्रयोग कब और कैसे कर सकते हैं!