शाहजहाँपुर में रामचन्द्र मिशन आश्रम पहुंचे मानीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद!
आर सी मिशन आश्रम में मिशन के संस्थापक रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन, रखा 2 मिनट का मौन!
CRS शाहजहाँपुर-शुक्रवार को माननीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद श्रीराम चन्द्र मिशन आश्रम के संस्थापक श्रीरामचंद्र महाराज के आवास पर पहुंचे!उन्होंने बाबू जी के जीवन के बारे में लोगों से बात की! उन्होंने लोगों से पूछा कि बाबूजी से किसने मुलाकात की थी! उन्होंने बाबूजी से मिलने वाले लोगों से बातचीत की! कई लोगों ने बताया कि श्री रामचंद्र मिशन बाबूजी से अक्सर उनकी मुलाकात होती थी! राष्ट्रपति ने कहा कि बाबूजी रुपये का इस्तेमाल बहुत सोचकर करते थे! उन्होंने अभ्यासियों से कहा कि यह स्थान तीर्थस्थल समान है!
इससे पूर्व माननीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाहजहाँपुर में हरदोई बाईपास स्थित श्री रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे और उन्होने मिशन के संस्थापक, रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया तथा कर 2 मिनट का मौन रखा!
इस दौरान माननीय पूर्व राष्ट्रपति ने अभ्यासियों के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की! उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर के लोगो के लिए बाबूजी की महिमा बहुत महत्वपूर्ण है! उन्होंने अभ्यासियों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की! मा० पूर्व राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना साथ रहे!
इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, तिलहर विधायक सलोना कुशवाह, नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं श्री रामचंद्र मिशन आश्रम के जोनल इंचार्ज दीपक त्यागी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!