
CRS NEWS रायबरेली: लखनऊ, 02 अक्टूबर 2024 भारतीय राजनीति में ‘सादा जीवन-उच्च विचार’ के सिद्धांत के उत्कृष्ट प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शास्त्री जी की सादगी, नेतृत्व, और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया गया। विशेष रूप से, उनके ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे और 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उनके दृढ़ नेतृत्व की चर्चा की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी ने अपने सादगीपूर्ण जीवन से भारतीय राजनीति को उच्च नैतिक मूल्यों का मार्ग दिखाया। उन्होंने देश के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें युवा और छात्र वर्ग ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोकतंत्र की ‘पाठशाला’ कहे जाने वाले श्रद्धेय शास्त्री जी को नमन करते हुए सभी ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल-मालाओं से श्रद्धांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

CORRESPONDENT