तिलहर नगर की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया उपजिलाधिकारी को मागंपत्र!
CRS शाहजहाँपुर-जिले की सबसे बड़ी तहसील तिलहर मुख्यालय, तिलहर नगर की विभिन्न जनहित समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) प्रोफेसर जानेआलम खान के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ो लोगो ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र देकर जल्द निस्तारण कराने की मांग की! उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में कांग्रेसियों यह अपना मांगपत्र तहसीलदार जय प्रकाश यादव को सौपा!
इससे पूर्व विभिन्न जनहित समस्याओं को लेकर नगर की कांग्रेस कमेटी के दर्जनो लोग पुराने रोडबेज जमा हुए और उसके बाद वे पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचे! पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसी, नगर की मुख्य सड़को से गुजरते हुए राहुल गांधी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते रहे!
उन्होने अपने अपने मांगपत्र में नगरवाससियों को आधारकार्ड बनवाने मे आ रही तमाम परेशानियों तथा नगर भर की टूटी गलियाँ और सड़के तथा प्रतिदिन ई-रिक्शा से लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की! साथ ही कहा कि नगर पालिका सदन के आपसी मतभेदो के कारण नगर का विकास पूरी तरह रुक गया है, पालिका सदन के मतभेदो को सुलझा कर नगर विकास का कार्य पूर्ण करा कर जनता को राहत दिलाई जाए तथा मौसमी बीमारियों के चलते फाकिंग कराने में मिट्टी तेल और डीजल को बंद कर कीटनाशक दवाई का प्रयोग कराए! उन्होने सबसे अहम पालिका की अधिशासी अधिकारी द्वारा जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने में अपनाई जाने वाली हठधर्मी को नाकाबिले बरदास्त बताते हुए कई आरोप लगा!
प्रोफेसर ने अधिशासी अधिशासी पर हठधर्मी का आरोप लगाते हुए कहाँ 500 से अधिक जन्म/मृत्यु प्रमाण सालो से नही बन पा रहे हैं क्यूंकि आधिशासी अधिकारी सारा वेरीफिकेशन कराने के बाद भी गवाहो को पालिका बुला कर गवाही कराने पर अड़ी है और मौके पर स्वय़ ही मिलती!
साथ ही नगर भर में घूम रहे तथा हाईवे पर घूम रहे आवारा जानबर जो की मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं को गौशाला भेजने का तत्काल प्रबंध कराए जाने की भी मांग की है तथा साथ ही PM आवास योजना में चल रहे घोटाले पर भी जांच कर्ताओं पर आरोप लगाया!
इस दौरान प्रदेश महासचिव अल्पसं० फ़रीद खान, ज़िला अध्यक्ष अल्पसं० सईद अंसारी, महानगर अध्यक्ष तस्दीक़ अंसारी, पूर्व नगर अध्यक्ष चाँद अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसं० दानिश शेख, ब्लाक अध्यक्ष बब्बर बेग, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सैयद फ़िरोज़, अफ़जाल खान नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस, लट्टू खान, नगर अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी, ज़िला सचिव शुक्ला जी, राम सिंह नगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, संजय शर्मा, अजय पाठक ज़िला सचिव कांग्रेस, अनस अहमद, तनवीर अहमद, अहमन खान, समीर खान, मोहम्मद नदीम, फ़रमान अली, अच्छन खान, मख़्दूम अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहेे!