टैक्स चोरी मामले में तिलहर में व्यापारी के घर छापा!
वाणिज्य विभाग की टीम ले गई सारे अभिलेख!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-टैक्स चोरी के मामले में बरेली वाणिज्य विभाग की अनुसंधान शाखा की टीम ने नगर के एक गुटखा व्यापारी के यहाँ छापा मारा! कई घंटे अभिलेखो का अध्यन करने के बाद टीम सारे अभिलेख अपने साथ ले गई! छापामारी के दौरान टीम ने किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं घुसने की अनुमति नही दी!
बरेली से वाणिज्य विभाग की एस आई वी टीम के अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि लखनऊ से उन्हें जानकारी मिली है कि गुटखा व्यापारी द्वारा 6 करोड़ का व्यापार किया गया था लेकिन उसमें टैक्स अत्यधिक कम मात्रा में जमा किया गया है! इस संबंध में वह जांच करने यहाँ आए थे! छापा मारने पर जांच में उन्होने क्या पाया पूछे जाने पर कुछ भी से इंकार कर दिया!
इस छापामारी के दौरान तिलहर नगर में काफी अफरातफरी देखने को मिली!
