लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली पुलिस को मिली बडी सफलता
गदागंज में ट्रक ड्राइवर के साथ हुई लूट का किया खुलासा
तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
एंकर रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने ब्लाइंड लूट का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को लूट के माल के सहित अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार मामला गदागंज थाना क्षेत्र का था जहां 30 सितंबर 2024 को पशु आहार को व्यापारी के गोदाम को उतारने के बाद उनसे मिले चार लाख 70 हजार रुपए लेकर माल लादने के लिए जा रहा था तभी ट्रक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करने के बाद रोक लिया असलहे के नोंक पर ड्राइवर को ट्रक से उतारने के बाद एक बदमाशों ने ट्रक को अपने कब्जे में दे दिया और एक बार बदमाश ट्रक लेकर चल दिया मेरे दोनों बदमाश पीछे-पीछे मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे चल दिये लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे जाने के बाद बदमाशों ने ट्रक में रखे 4 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके फरार हो गए, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पूरे जिले में हड़ताल पहुंच गया था पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लूट की घटना के खुलासे लिए एसओजी को लगा दिया था, पुलिस ने ब्लाइंड लूट का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों शौकीन निवासी सकूहा बाद जनपद प्रतापगढ़, मोहम्मद इरशाद निवासी भंगवा जनपद प्रतापगढ़ व दिलशाद अली निवासी राजापुर जनपद प्रयागराज को लूट के 2 लाख 5 सौ रुपए बरामद करने के साथ ही एक अवैध असलहा दो जिंदा कारतूस को भला मत किया पकड़े गए सभी लुटेरे साथी अपराधी है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उनके खिलाफ गंभीर धारों में मुकदमे पंजीकृत हैं, पकड़े गए सभी तीनों लुटेरों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT