
ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकृष्ण जयसवाल हुए निर्वाचित
आज व्यापार मंडल ऊंचाहार के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जय कृष्ण जायसवाल और मो. शावेज़ में कड़ी टक्कर देखने को मिली । चुनाव में 54 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना में जय कृष्ण जायसवाल ने 143 वोटों से मो. शावेज़ को हराया। चुनाव में व्यापारियों में भारी उत्साह रहा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय कृष्ण जायसवाल ने कहा कि किसी भी व्यापारी से कोई सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएगा अपितु उनकी सभी प्रकार से निःशुल्क मदद की जाएगी। व्यापारियों को चाहिए कि ऐसे संगठनों का विरोध करें जो चंदाजीवी है।इसके पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मो असलम कुरैशी,कयामुल अंसारी,नागेश सिंह, लीला यादव,राजेश माहेश्वरी,
उपाध्यक्ष पद के लिए अंकित त्रिपाठी,आशीष गुप्ता,शिव गोपाल साहू महामंत्री पद के लिए आशीष शुक्ल,संयुक्त मंत्री पद के लिए दिलीप कौशल,भूपेन्द्र अग्रहरि,अभिषेक वर्मा और कोषाध्यक्ष पद हेतु मो. अनवर चुने गए। अध्यक्ष पद हेतु चुनाव हारने वाले मो. शावेज़ को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से ही व्यापारी हित की लड़ाई लड़ी जा सकती है। जल्दी ही नगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर संजय सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यापारियों को बधाई दी।
