शिशिर गुप्ता के दसवां संस्कार में पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद, जताया शोक!
तिलहर/शाहजहाँपुर-तीन दिन पूर्व नगर के प्रमुख खाद एवं पेंट व्यापारी के पुत्र शिशिर गुप्ता के निधन पर माननीय मंत्री निर्माण जितिन प्रसाद लोक निर्माण विभाग, उनके आवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया! श्री प्रसाद दिवंगत के दसवां संस्कार में भी शामिल हुए!
विदित हो कि नगर प्रतिष्ट खाद व पेंट व्यापारी हरीश गुप्ता के पुत्र शिशिर गुप्ता का शनिवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में डेंगू बुखार का इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया था! सोमवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद पीड़ित हरीश गुप्ता के पोटरगंज स्थित आवास पर पहुंचे और शोक जताते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया!
तपश्चात मंत्री श्री प्रसाद बारह पत्थर स्थित माहौर वैश्य दसवां घर पहुंचकर दसवां संस्कार में भी शामिल हुए! इस मौके पर शोकाकुल परिवार के रामौतार गुप्ता, सीए अरविंद गुप्ता, सतीश गुप्ता, शिवओम गुप्ता, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, कमलेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, पुनीत गर्ग, ऋषि शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे!
