CRS NEWS रायबरेली: प्रयागराज के झूंसी इलाके में शुक्रवार को एक खौफनाक हादसे की आशंका के बीच वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) को बाल-बाल बचाया गया। शाम 4:20 बजे की इस घटना में कुछ युवक अपनी बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन के आने का आभास होते ही एक युवक अपनी बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर फरार हो गया।
ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद बाइक इंजन में फंस गई और दूर तक घिसटती चली गई। वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों ने अचानक झटका महसूस किया, जिससे उनमें दहशत फैल गई। बाइक घिसटने की जोरदार आवाज सुनकर लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना की सूचना पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी स्थित कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद रेल ट्रैक पर तुरंत अलर्ट जारी कर आवागमन रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और बाइक के मालिक की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि वंदे भारत जैसे हाई-स्पीड ट्रेन पर इस प्रकार की घटना न केवल सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है, बल्कि यात्रियों की जान के साथ भी खिलवाड़ है। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI