ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में चल रहे तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण
सलोन रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में चल रहे तीन दिवसीय आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नोडल शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस प्रशिक्षक सत्य प्रकाश भारती ,आशुतोष मौर्या, तुलसीराम अतुल कुमार पांडेय ने भाषा शिक्षण के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी। हिंदी भाषा के प्रशिक्षक अतुल कुमार पांडेय ने अक्षरों को कैसे मिलाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा के बारे में क्रिया परख ढंग से टी एलएम के माध्यम से बताया। इसी बीच आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मोहम्मद अकमल खान का सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया। अपने वक्तव्य उन्होंने आयुष्मान भारत से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से कहां किस प्रकार किस अस्पताल में कैसे इलाज कराया जाएगा। शिक्षक कासिम हुनर, अखिलेश सिंह ,नूरुस सुबह, संजय जायसवाल सतीश चंद्र शर्मा ;बरकात अहमद अंसारी मोहम्मद सिद्दीक खान छाया सिंह विनोद कुमार सबीहुल हसन द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय शिक्षा से जोड़ने के लिए अभिभावकों से संपर्क अति आवश्यक है उन्हीं के समन्वय से इस कठिन कार्य को सरल बनाया जा सकता है।हमारे सभी प्रशिक्षको ने विभिन्न आयामों की जो जानकारी दी हमारा कर्तव्य बनता है कि उसे विद्यालय पटल पर शत प्रतिशत लागू करें ।इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने हिंदी भाषा से संबंधित अपने अनुभव साझा किया । प्रशिक्षक अतुल कुमार पांडेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT