डीएम ने तिलहर में किया औचक निरीक्षण, शौचालय, गौशाला व सफाई व्यवस्था पर सख्त निर्देश!
तिलहर/शाहजहाँपुर-स्टेशन रोड स्थित पालिका परिषद द्वारा सार्वजनिक शौचालय तथा साफ-सफाई सहित अन्य समस्या व व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिहं पहुंचे! सार्वजनिक शौचालय हालांकि उन्हे मौके पर लगभग दुरुस्त मिला! शौचालय शुल्क, 10 रुपये प्रति व्यक्ति में महिला वर्ग के लिए पूरी तरह नि:शुल्क करने के निर्देश दिए!
सार्वजनिक शौचालय के ठीक सामने निगोही रोड के दूसरी ओर गौशाला का निरीक्षण भी डीएम ने किया जिसमें गायों के चारे, भूसे तथा पानी की जानकारी लेते समय उन्होने गौशाला में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए तथा चारे, भूसे पानी का प्रबन्ध प्रयाप्त मात्रा में सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी दिया!
तपश्चात मधुबन कालोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुचारू रूप से चालाने हेतु यूजर चार्ज वसूल करने के निर्देश दिए!
सूत्रो की माने तो पालिका परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आने पर उसमें कूड़ा डालने का चार्च भी अब नगर वासियों को देना होंगा, बिना चार्च के पालिका की गाड़ियाँ गलियों से कूड़ा नही उठाएगी और न ही घरो का कूड़ा गाड़ियों में डाला जाएगा!