Swat टीम, पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाई में 25000 रुपये का इनामिया गिरफ्तार!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद के शहर स्थित थाना रामचन्द्र मिशन प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में SWAT टीम, थाना रामचन्द्र मिशन व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को बडी सफलता हाथ लगी! स्थानीय थाना पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया!
उसकी निशानदेही पर एक अदद तमन्चा 315 बोर व 1 खोखा 315 बोर घटना में प्रयुक्त बरामद कर लिया गया! बताया कि अभियुक्त 25000 का इनाम रखा हुआ था!
विदित हो कि 09 अक्टूबर 2024 को स्थानीय थाना पर वादी आलोक कुमार पुत्र श्री बाबूराम निवासी मो० गढी गाडीपुरा थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर के द्वारा मु०अ०सं० 304/24 धारा 109/125/351(2)/352 BNS बनाम 01 अभिनव मिश्रा पुत्र विश्वमोहन मिश्रा, 02. हर्षित मोर्या पुत्र राजकुमार मोर्या, 03. आशीष मिश्रा पुत्र श्यामनाथ मिश्रा 04. अरविन्द गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासीगण सराय काइया थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर पंजीकृत कराया गया था!